तेलंगाना के लिए इस्तीफा देंगे कांग्रेस के 7 सांसद

तेलंगाना के लिए इस्तीफा देंगे कांग्रेस के 7 सांसद

हैदराबाद: अलग राज्य गठन में विलम्ब से नाराज तेलंगाना क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के सात सांसदों ने सोमवार को निर्णय लिया कि वे संसद और पार्टी, दोनों से इस्तीफा दे देंगे। सांसदों ने यहां बैठक के बाद घोषणा की कि वे लोकसभा अध्यक्ष को सम्बोधित अपने त्यागपत्र मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज देंगे।

सांसदों ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व से कहेंगे कि एक सप्ताह के अंदर तेलंगाना राज्य के गठन पर कोई निर्णय लिया जाए या उनके इस्तीफे लोकसभा अध्यक्ष के पास भेज दिए जाएं।

सांसदों में से एक के. राजागोपाल रेड्डी ने कहा, "इस्तीफे भेजने के लिए हम कल (मंगलवार) फिर बैठक करेंगे और अगली रणनीति तय करेंगे। यह हमारी अंतिम बैठक होगी।"

बैठक में भाग लेने वाले सांसदों में राजागोपाल रेड्डी के अलावा पूनम प्रभाकर, मधु याक्षी, एस. राजैया, जी. विवेकानंद, गुठा सुकेंदर रेड्डी और मंडा जगन्नाथ शामिल हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. केशव राव और कई अन्य पार्टी नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना क्षेत्र में हैदराबाद सहित 10 जिले आते हैं। समूचे क्षेत्र से 17 लोकसभा सदस्य हैं, जिनमें से 12 कांग्रेस के हैं। इन सांसदों में से तीन केंद्र सरकार में मंत्री हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 18:50

comments powered by Disqus