तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों का हंगामा - Zee News हिंदी

तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों का हंगामा

 

नई दिल्ली : पृथक तेलंगाना की मांग करते हुए क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया और लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शोरशराबा किया। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसद पोनम प्रभाकर, आर श्रीसिला, मधु गौड़ यास्खी, मंडा जगन्नाथ, बलराम नायक, डा. के. केशवराव, राजगोपाल रेड्डी, एस. रेड्डी ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के समर्थन में नारे लगाए।

 

इसके बाद, लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने पर इस क्षेत्र के कांग्रेस के सदस्य अपने हाथों में पृथक तेलंगाना राज्य की मांग लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे।

 

कांग्रेस सदस्य कह रहे थे कि छह सौ से अधिक लोग पृथक तेलंगाना राज्य की भेंट चढ़ गए हैं और सरकार को इस मांग को मान लेना चाहिए। इस दौरान, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरसी) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव और विजया शांति भी अपने स्थान पर खड़े होकर नारे लगाते देखे गए।

 

गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश के तेलांगाना क्षेत्र के आठ कांग्रेसी सांसदों समेत 12 सांसदों ने कुछ महीने पहले अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि कुछ दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उनके इस्तीफे इस आधार पर अस्वीकार कर दिए कि वे प्रारूप के अनुरुप नहीं था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 15:16

comments powered by Disqus