तेलंगाना गठन के मसले पर कांग्रेस के सात सांसदों का इस्तीफा

तेलंगाना गठन के मसले पर कांग्रेस के सात सांसदों का इस्तीफा

तेलंगाना गठन के मसले पर कांग्रेस के सात सांसदों का इस्तीफानई दिल्ली : पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के सत्तारूढ कांग्रेस और संप्रग सरकार के फैसले को लेकर क्षुब्ध आंध्र प्रदेश से कांग्रेस के सात सांसदों ने शुक्रवार को संसद से इस्तीफा दे दिया । कुछ और सांसदों के भी जल्द इस्तीफा दिये जाने के संकेत हैं । जिन सांसदों ने इस्तीफे दिये हैं उनके नाम हैं ए साई प्रताप अनंत वेंकटरामी रेड्डी , सी. वी. हर्ष कुमार ,वी अरूण कुमार, एल राजगोपाल, और एस पी वाई रेड्डी।

इन सांसदों ने अपने इस्तीफे लोकसभा महासचिव टी के विश्वनाथन को सौंपे, जबकि उच्च सदन के सदस्य के वी पी रामचन्द्रराव ने राज्यसभा के महासचिव के शेरिफ को अपना इस्तीफा सौंपा ।

सांसदों ने दावा किया कि आंध्र प्रदेश से लोकसभा के तीन और सदस्य सब्बम हरि, एम श्रीनिवासुलु रेड्डी ,और आर संभाशिव राव , ने भी अपने इस्तीफे फैक्स से भेज दिये हैं ।

सांसदों ने यह भी दावा किया कि आंध्र क्षेत्र के केन्द्रीय मंत्री कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे और फिर अपना इस्तीफा सौंपेंगे ।

उन्होंने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से समय मांगा है क्योंकि नियमों के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष को इस बात पर संतुष्ट होना चाहिए कि सदस्य ने अपनी इच्छा से यह कदम उठाया है न कि किसी दबाव में । (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 10:02

comments powered by Disqus