Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 21:25
नई दिल्ली : भाजपा ने मंगलवार को सरकार पर तेलंगाना के गठन को लेकर गड़बड़ी पैदा करने का आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार ने मुद्दे को गलत तरीके से लिया और गड़बड़ी पैदा की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपरिपक्व तरीके से गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है, जिससे क्षेत्रीय भावना भड़क रही है। तेलंगाना में कांग्रेस के नेता मिठाई बांट रहे हैं और सीमांध्र में विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सीमांध्र में लोगों को कह रहे हैं कि वे भाजपा और तेदेपा (तेलुगू देशम पार्टी) के कारण तेलंगाना के गठन के लिए बाध्य हुए हैं, और दूसरे क्षेत्र में कहते हैं कि टीआरएस का कांग्रेस में विलय हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह भरोसा नहीं हो रहा है कि यह वही कांग्रेस है, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लिए संघर्ष किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 21:25