Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 09:13
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीहैदराबाद: पृथक तेलंगाना राज्य की घोषणा के बाद गुंटूर से कांग्रेस के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य रायपति संबासिव राव ने कहा कि उन्होंने फैसले के विरोध में पार्टी और संसदीय सीट से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
राव ने न्यूयार्क से फोन पर बताया ‘कांग्रेस के आंध्रप्रदेश को विभाजित करने के फैसले से मैं आहत हूं। यह निर्णय राज्य के लोगों के हित के खिलाफ है।’ उन्होंने कहा ‘तेलंगाना से कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी नेतृत्व को गुमराह किया। इसलिए मैंने पार्टी और लोकसभा सीट दोनों से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं दिल्ली पहुंचते ही अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।’
गौर हो कि कांग्रेस और केन्द्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन पर सर्वसम्मति से अपने समर्थन की मंगलवार को मुहर लगा दी। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई ‘कांग्रेस कार्य समिति’ ने यहां अपनी बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर निश्चित समय सीमा के भीतर अलग तेलंगाना राज्य गठित करने की दिशा में कदम उठाने का केन्द्र से आग्रह करने का निर्णय किया।
मंगलवार को कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से हैदराबाद को 10 साल के लिए आंध्रप्रदेश और प्रस्तावित तेलंगाना राज्य की साझा राजधानी बनाने की सिफारिश करने का भी निर्णय किया। पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के बारे में कांग्रेस कार्य समिति और संप्रग का यह महत्वपूर्ण फैसला करीब एक सप्ताह के गहरे विचार विमर्श के बाद सामने आया है । यह देश का 29वां राज्य होगा। इसमें एकीकृत आंध्र प्रदेश के 23 में से 10 जिले शामिल होंगे।
प्रस्तावित तेलंगाना राज्य में हैदराबाद, मेडक, आदिलाबाद, खम्माम करीमनगर, महबूबनगर, नलगोंडा, निजामाबाद, रंगारेड्डी और वारंगल शामिल होंगे।
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:02