तेलंगाना पर आंध्र के शीर्ष अधिकारी दिल्ली तलब

तेलंगाना पर आंध्र के शीर्ष अधिकारी दिल्ली तलब

तेलंगाना पर आंध्र के शीर्ष अधिकारी दिल्ली तलबहैदराबाद: तेलंगाना मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह सचिव से होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव मिनी मैथ्यू और पुलिस महानिदेशक वी. दिनेश रेड्डी तेलंगाना मुद्दे पर केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह से मुलाकात करेंगे।

बदलते घटनाक्रम ने तेलंगाना समर्थकों में इस बात को लेकर उम्मीद जगा दी है कि केंद्र सरकार जल्द ही तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दे देगी।

इससे पहले 28 दिसम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि तेलंगाना मुद्दे पर एक महीने के भीतर फैसला लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 14:59

comments powered by Disqus