तेलंगाना पर कांग्रेसी सांसदों ने दिया धरना

तेलंगाना पर कांग्रेसी सांसदों ने दिया धरना

नई दिल्ली : पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग कर रहे क्षेत्र के पांच कांग्रेसी सांसदों का अलग तेलंगाना राज्य गठन करने के संप्रग सरकार के वादे को पूरा नहीं किए जाने के खिलाफ संसद भवन के मुख्य द्वार पर 48 घंटे का धरना मंगलवार को भी जारी रहा।

सफेद कुर्ता पायजामा पहने ये सांसद अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था कि तेलंगाना हासिल करने के लिए 48 घंटे की दीक्षा तथा तेलंगाना दो और लोकतंत्र बचाओ। इन पांच सांसदों में जी सुखेन्द्र रेड्डी, मंदा जगन्नाथ, पोन्नम प्रभाकर, जी विवेकानंद तथा एस राजैया शामिल हैं।

पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि हम सरकार से जल्द से जल्द तेलंगाना राज्य के गठन का वादा पूरा करने की अपील करने के लिए कल से 48 घंटे के सत्याग्रह धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे गुजर गए है और कल यह पूरा हो जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या अभी तक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कोई मिलने आया या किसी तरह के संकेत मिले, उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस मुद्दे पर आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर प्रभाकर ने कहा कि हम पुरजोर तरीके से अपनी मांग और आंदोलन जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कल आंदोलनकारी सांसदों से मुलाकात की थी और तेलंगाना मुद्दे के प्रति भाजपा के समर्थन की पेशकश की। धरने पर बैठे सांसदों का दावा है कि जनता दल यू, समाजवादी पार्टी तथा राकांपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने उनके आंदोलन के प्रति समर्थन जताया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 13:50

comments powered by Disqus