Last Updated: Monday, February 4, 2013, 15:51

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने तेलंगाना मुद्दे पर जल्द फैसले की मांग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात की ।
रेड्डी ने सोनिया के निवास 10 जनपथ पर उनसे और उनके राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से आधे घंटे तक मुलाकात की जिसमें समझा जाता है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को अलग राज्य के मुद्दे पर राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी दी ।
इससे पहले रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद के साथ अलग से एक घंटे तक बातचीत की । रेड्डी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की ।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने कल अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने के लिये इस माह और मार्च के शुरू में राजमार्गों को जाम करने और ‘चलो असेम्बली ’ आायोजित करने का ऐलान किया ।
तेलंगाना मुद्दे पर और बातचीत करने के केन्द्र के कदम की अनदेखी कर जेएसी ने 16 फरवरी से 21 फरवरी तक तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों पर दवाब बनाने के लिये अभियान चलाने का भी फैसला किया । (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 12:35