Last Updated: Monday, August 5, 2013, 22:56

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि तेलंगाना के गठन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए सरकार कैबिनेट नोट तैयार कर रही है। चिदंबरम ने बताया कि पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने के लिए भारतीय संविधान में नए राज्य के गठन की एक प्रक्रिया निर्धारित है।
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा नए राज्य के गठन से जुड़ी अनेक मूलभूत बातों पर ध्यान देना होगा। सरकार इन बातों पर विचार कर रही है। राज्यसभा में कई सांसदों द्वारा तेलंगाना मामले पर सरकार से वक्तव्य जारी करने की मांग पर चिदंबरम ने यह वक्तव्य दिया।
चिदंबरम ने कहा कि सरकार मंत्रिमंडल के निर्णय लेने के लिए एक विस्तृत नोट तैयार कर रही है, जिसमें मूलभूत बातों एवं नए राज्य के गठन की प्रक्रिया से जुड़े मुद्दे शामिल रहेंगे। चिदंबरम ने बताया कि कैबिनेट नोट में नदियों के जल बंटवारे, विद्युत उत्पादन एवं वितरण, तीनों क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा, सभी नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की सुरक्षा इत्यादि मुद्दे शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कैबिनेट द्वारा निर्णय ले लिए जाने के बाद संसद में व्यवस्थित तरीके से बहस की जा सकती है।
सोमवार को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही तेलंगाना विरोधी प्रदर्शनों के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई, जिसके बाद सरकार की तरफ से यह वक्तव्य आया। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बीच तेलंगाना के गठन से जुड़े मामलों को आपस में उलझाने के लिए केंद्र सरकार पर तीखा वार किया। भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में कहा कि यह गंभीर मसला है। हमें दोनों पक्षों की भावनाओं को समझने की आवश्यकता है। मैं दुखी मन से कह रहा हूं कि सरकार ने मामले को लापरवाही से लिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 22:56