‘तेलंगाना पर टालमटोल का रवैया छोड़े कांग्रेस’

‘तेलंगाना पर टालमटोल का रवैया छोड़े कांग्रेस’


नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पर मंगलवार को आरोप लगाया कि वह अलग तेलंगाना राज्य बनाने के मुद्दे पर टाल-मटोल का रवैया अपना कर जनता को गुमराह कर रही है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि आज हम सुन रहे हैं कि कांग्रेस तेलंगाना राज्य बनाने के बारे में सोच रही है। अगर ऐसा है तो उसे चाहिए कि वह इस विषय को और नहीं टाले तथा अंतिम निर्णय की घोषणा कर दे।

केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस संदर्भ में संसद में प्रस्ताव लाए और भाजपा उसका समर्थन करने का वायदा करती है। उन्होंने कहा कि इस बाबत आखिरी फैसला नहीं करके कांग्रेस तेलंगाना राज्य की लड़ाई लड़ रहे लोगों की भावनाओं के साथ विश्वासघात कर रही है। भाजपा ने यह मांग भी की कि पृथक तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद को ही बनाया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को अलग तेलंगाना राज्य बनाने के संबंध में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया था। लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया। आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ साल से क्षेत्रीयता के आधार पर बंटी जन भावनाओं को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान पर इस बात का दबाव बढ़ रहा है कि वह तेलंगाना राज्य बनाने को लेकर जल्द कोई फैसला करे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 13:57

comments powered by Disqus