तेलंगाना पर बिल का एनडीए समर्थन करेगा

तेलंगाना पर बिल का एनडीए समर्थन करेगा

नई दिल्ली: भाजपा ने सरकार से कहा कि वह अलग तेलंगाना राज्य बनाने के मुद्दे पर ढुल-मुल रवैया त्याग कर संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाए । पार्टी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन राजग उसका पूरा समर्थन करेगा।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि कांग्रेस निजी हितों के चलते पृथक तेलंगाना राज्य बनने के रास्ते में बाधा डाल रही है जिससे पूरा आंध्रप्रदेश अनिश्चितता और अराजकता का शिकार बनता जा रहा है। उन्होंने भाजपा की ओर से वायदा किया कि सरकार अगर संसद के आगामी बजट सत्र में तेलंगाना राज्य के गठन के बारे में विधेयक लाती है तो राजग उसे पूरा समर्थन देगा।

पार्टी ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि कांग्रेस पार्टीगत हितों को उपर रखते हुए तेलंगाना राज्य बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा के बाद उससे पीछे हट गई।

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार न न सिर्फ तेलंगाना राज्य बनाने की प्रक्रिया शुरू होने की नौ दिसंबर 2009 की घोषणा से पीछे हटी है बल्कि वह उसके बाद 28 जनवरी 2013 तक अंतिम फैसला करने के अपने वायदे को भी पूरा नहीं कर पाई है। जावडेकर ने कहा कि सरकार की इस अनिर्णय की स्थिति के चलते आज तेलंगाना क्षेत्र ही नहीं पूरे आंध्रप्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था के हालात हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 19:23

comments powered by Disqus