Last Updated: Monday, April 30, 2012, 07:08
नई दिल्ली: पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग पर हंगामे की वजह से से सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई।
सुबह 11 बजे जैसी ही कार्यवाही शुरू हुई तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्य हाथों में तख्तियां उठाए व नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच पहुंच गए। वे 'वी वांट तेलंगाना' और 'जय तेलंगाना' नारे लगा रहे थे।
लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार के यह मुद्दा शून्य काल में उठाने के लिए बार-बार कहने के बाद भी टीआरएस के दो सदस्य उनकी आसंदी के नजदीक बैठ गए और प्रश्नकाल के बीच नारेबाजी करते रहे।
हंगामे के बीच विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने लोकसभा अध्यक्ष से प्रश्नकाल कुछ समय के लिए स्थगित करने व सदन के नेता प्रणब मुखर्जी से इस मुद्दे पर अपना वक्तव्य देने की अपील की।
स्वराज ने कहा कि मैं सरकार से अपील करती हूं कि वह तेलंगाना के संदर्भ में वह अपनी स्थिति से सदन को अवगत कराए। ये सदस्य संसद के बाहर आंदोलन कर रहे हजारों लोगों की आवाज उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 2009 में अलग राज्य के गठन का वादा किया था और तब से अब तक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ है। हमने सरकार को आश्वासन दिया है कि वह पृथक राज्य बनाने के लिए एक विधेयक लेकर आए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसे पारित करने में सरकार का सहयोग करेगी। हंगामा थमते न देख अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी।
इससे पहले पिछले सप्ताह कांग्रेस ने अपने आठ सांसदों को तेलंगाना मुद्दे पर सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के कारण लोक सभा से निलम्बित कर दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 12:39