Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 22:29
नई दिल्ली : तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा के लिए संप्रग समन्वय समिति की अगले सप्ताह बैठक बुलाई गई है क्योंकि कांग्रेस आंध्र प्रदेश में से एक पृथक राज्य बनाने की दिशा में बढ़ती दिख रही है। अटकलें हैं कि यह बैठक सोमवार को भी हो सकती है लेकिन उच्चपदस्थ सूत्रों ने कहा कि तारीख के बारे में कल फैसला होगा।
तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा अंतिम फैसला कांग्रेस कार्य समिति में किया जाएगा जो पांच अगस्त को संसद के मानसून सत्र की शुरूआत से पहले हो सकती है। पृथक राज्य की मांग का विरोध करते हुए आंध्र प्रदेश के गैर तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी सांसदों ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की जबकि तेलंगाना से एक पार्टी सांसद ने कहा कि सरकार को अपने फैसले के साथ आगे बढ़ना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 22:29