Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 13:39

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तेलंगाना के बारे में घोषणा को लेकर कोई नई समयसीमा तय करने से इनकार करते हुए बुधवार को कहा कि इस मुद्दे पर सलाह मशविरे की प्रक्रिया जारी है। शिंदे ने कहा कि सलाह मशविरे की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। उनसे सवाल किया गया था कि क्या केन्द्र ने तेलंगाना मुद्दे पर कोई नयी समयसीमा तय की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को पृथक राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग पर फैसला बीते रविवार को टाल दिया गया था। कांग्रेस कह रही है कि आगे और विचार-विमर्श की आवश्यकता है, जिसमें कुछ वक्त और लगेगा।
शिंदे ने पिछले साल 28 दिसंबर को ऐलान किया था कि सरकार महीने भर में तेलंगाना मुद्दे पर कोई न कोई फैसला कर लेगी। यह समयसीमा बीते रविवार को समाप्त हो गई। रविवार को भी शिन्दे ने कहा था कि तेलंगाना मुददे पर विचार विमर्श चल रहा है और अंतिम फैसले तक पहुंचने में कुछ समय और लगेगा। मंगलवार शाम ढाका से लौटे शिंदे ने कहा कि बांग्लादेश की उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रत्यर्पण संधि और संशोधित यात्रा समझौते पर दस्तखत किए गए।
यह पूछने पर कि क्या उल्फा महासचिव अनूप चेतिया का भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है, शिंदे ने कहा कि वह ढाका की जेल में बंद है लेकिन हमने चेतिया के बारे में भी बांग्लादेश से बात की है। भारत लंबे समय से चेतिया को सौंपे जाने की मांग कर रहा है। वह 1997 में गिरफ्तार किया गया था और तभी से ढाका की जेल में है। उस पर बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेश में प्रवेश करने का आरोप है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 13:39