`तेलंगाना मामले में शिंदे, आजाद पर भरोसा नहीं`

`तेलंगाना मामले में शिंदे, आजाद पर भरोसा नहीं`

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद मधु गौड यास्की ने तेलंगाना पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और तेलंगाना मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद के बयानों को असंवेदनशील बताया, लेकिन साथ ही इस मुद्दे पर अभी इस्तीफा नहीं देने की बात भी कही।

मधु ने यहां कुष्ठ रोग दिवस के मौके पर आयोजित सम्मेलन से इतर कहा कि शिंदे और आजाद ने जिस तरह से तेलंगाना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बात की है वह एकदम असंवेदनशील है। इन लोगों ने तेलंगाना राज्य बनाने को लेकर तारीखों के साथ जो खिलवाड़ किया है, उससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।

आंध्र प्रदेश के निजामाबाद से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मधु ने तेलंगाना मामले पर सिर्फ सोनिया और राहुल पर भरोसा जताते हुए कहा कि तेलंगाना क्षेत्र के लोगों के साथ ही हम सांसदों का भरोसा भी शिंदे और आजाद जैसे नेताओं से उठ चुका है। हमें सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भरोसा है। इस मुद्दे पर तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी सांसदों की ओर से इस्तीफा देने के लिये सोनिया गांधी से मिलने संबंधी सवाल पर उन्होंने बताया कि हम कल वयलार रवि और आजाद से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो सोनिया गांधी से भी मिलेंगे। इसके बाद ही इस्तीफे के बारे में कोई फैसला किया जाएगा।

गौरतलब है कि तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस के सात सांसदों को पार्टी नेतृत्व ने बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है क्योंकि वे अलग राज्य के गठन में देरी को लेकर लोकसभा और पार्टी दोनों से इस्तीफे के अपने फैसले पर अड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 14:13

comments powered by Disqus