Last Updated: Monday, December 31, 2012, 11:22
हैदराबाद : तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने आज कहा कि तेलंगाना राज्य के मामले पर एक अनुकूल फैसले के लिए केंद्र पर दबाव डालने के लिए वे चार जनवरी को भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए बैठक करेंगे।
कांग्रेस सांसद पूनम प्रभाकर ने संवाददाताओं से यहां कहा कि पहले भी हमारी बात नहीं मानी गयी, हम दबाव डालना जारी रखेंगे और ध्यान देंगे कि तेलंगाना के निर्माण के लिए भविष्य की योजना की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य की कार्रवाई तय करने को लेकर चार जनवरी को फैसला किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि आंध्र प्रदेश के राजनीतिक दलों से मिलने के बाद एक महीने के अंदर इस विवादपूर्ण मसले पर फैसला लिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 11:22