तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति की बैठक कल

तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति की बैठक कल

तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति की बैठक कल नई दिल्ली : पृथक तेलंगाना की मांग को स्वीकार करती प्रतीत हो रही कांग्रेस ने मंगलवार को इस मुद्दे पर होने जा रही संप्रग समन्वय समिति की चर्चा के बाद अपनी पार्टी की कार्य समिति की बैठक बुलाई है।

कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि समन्वय समिति की बैठक शाम चार बजे होगी और इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी। उच्चस्तरीय बैठकें आंध्र प्रदेश पंचायत चुनावों के समापन की पूर्व संध्या पर बुलाई गई हैं। बैठकें ऐसे समय हो रही हैं जब राज्य के बंटवारे के खिलाफ पार्टी के भीतर से और इसके राज्य नेतृत्व की ओर से हो रहे विरोध के बावजूद कांग्रेस आलाकमान आंध्र प्रदेश को बांटने की दिशा में झुका नजर आ रहा है।

संप्रग की बैठक जहां सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों की मंजूरी की मोहर हासिल करने का प्रयास है, वहीं मुद्दे पर सहयोगियों का रुख पता चल जाने के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अंतिम फैसला होगा। राकांपा प्रमुख और कृषि मंत्री शरद पवार पहले ही पृथक तेलंगाना के गठन का पुरजोर समर्थन कर चुके हैं, वहीं दूसरे गठबंधन सहयोगी रालोद के नेता और नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह छोटे राज्यों के गठन के पक्षधर हैं और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के जिलों को मिलाकर हरित प्रदेश बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 12:48

comments powered by Disqus