Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 09:32

हैदराबाद : कांग्रेस ने संकेत दिया कि संवेदनशील और लंबे समय से लंबित तेलंगाना मुद्दे पर केंद्र का निर्णय जल्द आ सकता है। गत महीने ही आंध्र प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी नियुक्त किए गए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर निर्णय लेने की प्रक्रिया अंतिम स्तर में है।
यह पूछे जाने पर कि लंबे समय से लंबित इस मुद्दे पर निर्णय कितना जल्द घोषित किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि कितनी बार समयसीमा दी गई। मैं समयसीमा नहीं देना चाहूंगा लेकिन मैं आपको यह बता सकता हूं कि यह अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी सत्यनारायण और उप मुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा से ‘दोनों विकल्प खुला’ रखते हुए एक रूपरेखा मुहैया कराने को कहा गया है जिससे दशक पुराने अलग राज्य मुद्दे निर्णय में मदद मिल सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 09:32