तो चिदंबरम जेल में होते: अन्ना

...तो चिदंबरम जेल में होते: अन्ना

...तो चिदंबरम जेल में होते: अन्नाठाणे: समाजसेवी अन्ना हजारे ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में गृहमंत्री पी चिदंबरम के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में चिदंबरम पर निशाना साधा।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर केंद्र चुनावी याचिका में चिदंबरम के खिलाफ लगाये गये आरोपों में स्वतंत्र जांच का आदेश देता तो वह सलाखों के पीछे हो सकते थे।’ हजारे ने कहा कि यह तो चिदंबरम के खिलाफ एक मामला है जबकि इसके अलावा अन्य मामले भी हैं।

गौरतलब है कि टीम अन्ना ने जिन कंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं, उनमें भी चिदंबरम का नाम है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 10:42

comments powered by Disqus