त्यागी के परिवार से ओरसी का परिचय से इंकार

त्यागी के परिवार से मेरा कोई परिचय नहीं: ओरसी

नई दिल्ली : फिनमेकानिका के पूर्व सीईओ गुसेपे ओरसी ने भारत को 12 अति विशिष्ट हेलीकाप्टरों की आपूर्ति में 362 करोड़ रुपए की रिश्वत के कथित भुगतान को लेकर इटली में चल रही जांच में वायु सेना अध्यक्ष एस पी त्यागी के परिवार से परिचय होने से इंकार किया है।

ओरसी को 3600 करोड़ रुपए के सौदे में इस सप्ताह के शुरू में इतालवी जांचकर्ताओं ने गिरफ्तार किया था।

इतालवी संवाद समिति एएनएसए ने ओरसी के वकील एनिओ अमोदियो के हवाले से बताया कि इतालवी मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए ओरसी ने स्विस अमेरिकी गुइडो हाशके को भारत में अभियान के लिए किसी तरह की चालाकी का आदेश देने, त्यागी परिवार से परिचय होने और सौदे के लिए गैरकानूनी तरकीबें लगाने के आरोपों से इंकार किया।

हाशके पर आरोप है कि वह अगस्तावेस्टलैंड के पक्ष में सौदे का रुख मोड़ने के लिए ओरसी की तरफ से दलाल की भूमिका निभा रहा था।

अमोदियो ने कहा कि सौदे में ओरसी की भूमिका के बारे में हाशके का बयान ‘किसी के द्वारा प्रेरित हो सकता है क्योंकि उसने अपने पहले के बयान की तुलना में काफी फेरबदल किया है।’

ओरसी के वकील ने इस बात से इंकार किया कि उनके मुवक्किल ने मामले की सुनवाई कर रही इतालवी अदालत पर किसी भी तरीके से दबाव डालने और सरकारी वकील बदलने की कोशिश की।

ओरसी ने कल कंपनी के अध्यक्ष और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। भारत ने हेलीकाप्टर सौदे को रद्द करने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है और इसे कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि मामले में हाल के घटनाक्रम के बाद सौदे को रद्द क्यों न कर दिया जाए। (एजेंसी)


First Published: Saturday, February 16, 2013, 18:13

comments powered by Disqus