Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 23:21
नई दिल्ली : इतालवी हेलिकाप्टर सौदे में रिश्वत दिए जाने के मामले में भाजपा द्वारा पूर्व सेना प्रमुख एस पी त्यागी की भूमिका की भी जांच करने की मांग की गई, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने त्यागी का बचाव करते हुए कहा कि केवल रिश्तों के आधार पर किसी को दोषी बताया जाना उचित नहीं है।
त्यागी के प्रति सिंह के इस नरम रुख के बावजूद भाजपा ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख को कई सवालों के जवाब देने हैं। पार्टी ने पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की देख रेख में कराने की मांग की।
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘हमारे नेता जसवंत सिंह ने इस मुद्दे पर कुछ टिप्पणी की है। लेकिन त्यागी को निश्चित रूप से कई सारे सवालों के जवाब देने हैं। वह इन सवालों का जवाब देने से नहीं भाग सकते हैं।’
सिंह ने कहा, किसी से संबंधों के आधार पर किसी के बारे में फैसला नहीं दें। पूर्व एयर मार्शल त्यागी पर केवल इसलिए आरोप नहीं लगाएं कि उनके कुछ रिश्ते के भाई हैं और उनके नाम के आगे भी त्यागी लगा है।
इस संदर्भ में उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा, ‘मेरे रिश्ते के एक भाई को तस्कर के रूप में जाना जाता है। क्या इससे मैं भी तस्कर हो जाता हूं। अगर मेरा कोई रिश्तेदार अपराध करता है, तो क्या इससे मैं भी अपराधी हो जाउंगा? ’
उन्होंने कहा कि सचाई को जानने तक हमें एक दूसरे पर आरोप नहीं लगाने चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 23:21