Last Updated: Monday, March 19, 2012, 04:05

ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के मुद्दे पर सोमवार को संसद में हंगामेदार शुरुआत हुई। शुरुआत में ही बीजेपी ने यूपीए सरकार को घेरा और दिनेश त्रिवेदी के मुद्दे पर सफाई मांगी। बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने सरकार से पूछा कि सरकार बताए कि दिनेश त्रिवेदी रेल मंत्री है भी या नहीं।
सीपीएम नेता गुरुदास दास गुप्ता ने प्रधानमंत्री को इस्तीफे पर सफाई देने के लिए कहा है। सीपीआई ने सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि क्या गठबंधन की सरकार ऐसे चलती है।
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री को देर शाम रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा मिला है और इस पर विचार किया जा रहा है।
सदन के नेता ने कहा, ‘ कल शाम को मुझे प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्हें दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा मिला है। इस पर अभी प्रधानमंत्री विचार कर रहे हैं। इस पर कोई निर्णय होगा तो सदन को सूचित किया जायेगा।’ त्रिवेदी से जुड़े इस घटनाक्रम के बारे में सदन को जानकारी नहीं देने के सदस्यों के आरोपों पर प्रणव ने कहा कि शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण आज सदन को इसकी जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा का यह कहना सही नहीं है कि मैंने पिछले दिनों इस विषय पर जो कहा था, वह ठीक नहीं था। ‘ मैंने जो कुछ कहा था, वह सही था। हमें तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक संदेश प्राप्त हुआ था।’ भाजपा, वाममोर्चा एवं कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस विषय पर प्रधानमंत्री से सदन में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी।
सोमवार दोपहर दो बजे के बाद रेल बजट पर चर्चो होगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब के बाद टीएमसी की बैठक होगी।
गौरतलब है कि त्रिवेदी ने 14 मार्च को संसद में रेल बजट पेश किया। जिसमें यात्री किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर 30 प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी किए जाने से खुद की पार्टी के रेल मंत्री से ममता बनर्जी काफी नाराज हो गईं थी।
First Published: Monday, March 19, 2012, 13:51