त्रिवेदी पर फैसला किसी भी क्षण: टीएमसी - Zee News हिंदी

त्रिवेदी पर फैसला किसी भी क्षण: टीएमसी



नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी पर फैसला किसी भी क्षण किया जा सकता है। बंदोपाध्याय ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे को ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देख रहे हैं। उनके बीच पहले ही बातचीत हो चुकी है। इसलिए स्वाभाविक है कि किसी भी क्षण फैसला लिया जा सकता है।

 

तृणमूल नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल इस मुद्दे पर ममता से बातचीत की। उन्होंने इन धारणाओं का खंडन किया कि त्रिवेदी के मामले से पूरा देश प्रभावित हुआ है। बंदोपाध्याय ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक भी व्यक्ति प्रभावित हुआ है। बिल्कुल भी हड़बड़ी और चिंता की जरूरत नहीं है। उन्होंने कल कहा था कि पार्टी की प्राथमिकता रेल बजट में घोषित किराया बढ़ोतरी को पूरी तरह वापस कराना है। त्रिवेदी की जगह मुकुल रॉय का नाम रेल मंत्री के तौर पर आने के सवाल पर बंदोपाध्याय ने कहा था कि यह एक समाप्त अध्याय है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 17:11

comments powered by Disqus