Last Updated: Friday, June 15, 2012, 14:10
जम्मू: थल सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने शुक्रवार को उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के मुख्यालय का दौरा किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। 31 मई को थल सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनरल सिंह का घाटी का यह पहला दौरा है।
जनरल सिंह ने वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ राज्य में सुरक्षा हालात पर विस्तार से चर्चा की। उनका मुख्य ध्यान सीमा पार से घुसपैठ रोकने के प्रयासों पर था। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के टी पारनायक ने जनरल सिंह को सीमा के पास की स्थिति के सम्बंध में विस्तृत जानकारी मुहैया कराई।
सूत्रों का कहना है कि सेना प्रमुख ने यह भी जानने का प्रयास किया कि घाटी में कितने आतंकवादी छुपे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने के किस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके अलावा आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर्र एक्ट (एएफएसपीए) को फिर से लागू करने को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 14:10