थलसेना में शामिल हुए 70 महिलाओं सहित 350 अधिकारी

थलसेना में शामिल हुए 70 महिलाओं सहित 350 अधिकारी

थलसेना में शामिल हुए 70 महिलाओं सहित 350 अधिकारीचेन्नई : स्थानीय अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र (ओटीए) में अल्पकालीन सेवा कमीशन से जुड़ा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद शनिवार को 70 महिलाओं सहित 350 कैडेटों को बतौर अधिकारी थलसेना में शामिल कर लिया गया।

औपचारिक पासिंग आउट परेड में अफगानिस्तान के 20 कैडेटों ने भी हिस्सा लिया। इन कैडेटों का प्रशिक्षण 49 हफ्ते तक चला। भारत से जिन देशों के दोस्ताना रिश्ते हैं उनके जवानों को ओटीए में प्रशिक्षण दिया जाता है।

अकादमी में हुई भव्य परेड की समीक्षा दक्षिणी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिंह ने की। उन्होंने ‘बसंतर कंपनी’ को ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ’ का प्रतिष्ठित बैनर भी प्रदान किया।

कैडेट के सीनियर अंडर अधिकारी कुलदीप सिंह बादूरिया को मेरिट में अव्वल आने पर ‘सॉर्ड ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया। परमेश्वरन परेड मैदान में कैडेटों ने शपथ ली और बाद में हवा में अपनी टोपियां उछाली। टोपियां उछालने का मतलब होता है कि प्रशिक्षण पूरा हो गया।

प्रशिक्षण प्राप्त सभी अधिकारियों को मद्रास विश्वविद्यालय द्वारा रक्षा प्रबंधन तथा सामरिक अध्ययन में पी जी डिप्लोमा से भी नवाजा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 18:10

comments powered by Disqus