थिएटर के गुरु सत्यदेव दुबे का निधन - Zee News हिंदी

थिएटर के गुरु सत्यदेव दुबे का निधन

मुंबई: जानेमाने निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक सत्यदेव दूबे का लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह निधन हो गया । वह 75 साल के थे ।

 

सत्यदेव दूबे के पौत्र ने कहा, ‘वह पिछले कई महीने से कोमा थे । वह मस्तिष्क आघात से पीड़ित थे और सुबह साढ़े 11 बजे अस्पताल में निधन हो गया ।’

 

चर्चित नाटककार और निर्देशक सत्यदेव दूबे को इस साल सितंबर महीने में जूहू स्थित पृथ्वी थियेटर कैफे में दौरा पड़ा था और तभी से वह कोमा में थे ।

 

पिछले कुछ समय से दूबे का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और पिछले वर्षों में कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

 

पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित सत्यदेव दूबे ने मराठी-हिंदी थियेटर में काफी ख्याति हासिल थी । उनका जन्म छत्तीसगढ़ के विलासपुर में हुआ था लेकिन उन्होंने मुंबई को अपना घर बना लिया था । मराठी सिनेमा में उन्होंने काफी नाम कमाया ।

 

उन्होंने अपने लंबे करियर में स्वतंत्रता के बाद के लगभग प्रमुख नाटककारों के साथ काम किया था ।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 14:56

comments powered by Disqus