थैचर को राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि

थैचर को राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : राज्यसभा में आज ब्रिटेन की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर, उद्योगपति आर पी गोयनका तथा दो पूर्व सदस्यों रमा देवी और सुरजीत सिंह अटवाल सहित अन्य दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन आज, बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने थैचर के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने में योगदान दिया था। थैचर का आठ अप्रैल को निधन हो गया। उनके निधन पर शोक जताते हुए अंसारी ने कहा कि सदन उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करता है।

उद्योगपति और उच्च सदन के पूर्व सदस्य आर पी गोयनका का 14 अप्रैल को 83 साल की उम्र में निधन हो गया था। सभापति ने यह जिक्र करते हुए कहा कि पेशे से उद्योगपति गोयनका की शिक्षा और सामाजिक कायो’ में गहरी दिलचस्पी थी। उन्होंने अप्रैल 2000 से अप्रैल 2006 तक उच्च सदन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था।

अंसारी ने कहा कि गोयनका के निधन से देश ने एक प्रख्यात उद्योगपति और एक उत्कृष्ट पूर्व सांसद को खो दिया है। राज्यसभा के एक अन्य पूर्व सदस्य सुरजीत सिंह अटवाल के निधन का जिक्र करते हुए सभापति ने कहा कि उन्होंने अप्रैल 1962 से अप्रैल 1968 तक राज्यसभा में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था और उनके निधन से देश ने एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता और उत्कृष्ट पूर्व सांसद को खो दिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 14:58

comments powered by Disqus