Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 19:52
नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार अगर समय रहते कार्रवाई करती तो इससे बचा जा सकता था।
सिंह ने कहा कि मुजफ्फनगर दंगों की जांच कराई जानी चाहिए और हिंसा फैलाने के जो भी दोषी पाए जाएं उन्हें दंडित किया जाए। वप सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि इसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। मुजफ्फरनगर हिंसा में अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है।
सिंह ने केन्द्र सरकार से वहां की सरकार को बख्रास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए आश्वासन दिया है, ऐसे किसी कदम का बीजेपी संसद में पूर्ण समर्थन करेगी। भाजपा ने आरोप लगाया है कि साम्प्रदायिकता के विषय पर सपा का पूरा रवैया वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित, पूर्वाग्रह से ग्रस्त और पक्षपाती रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 16:05