दंगों के जरिए वोट हासिल करना चाहती है भाजपा : मुलायम

दंगों के जरिए वोट हासिल करना चाहती है भाजपा : मुलायम

दंगों के जरिए वोट हासिल करना चाहती है भाजपा : मुलायमज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को संसद में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की 84 कोसी यात्रा पर अपनी पार्टी के रुख का बचाव किया।

भाजपा पर हमला बोलते हुए मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने केवल सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया। न्यायालय ने राम जन्मभूमि मामले में अपना फैसला आने तक यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया है।

मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा ने यह साबित किया है कि न्यायालय एवं कानून के प्रति उसका सम्मान कम है।

सपा सुप्रीमो ने उन दावों को भी खारिज किया जिनमें कहा गया कि रविवार को अयोध्या जाने से रोके जाते समय काफी संख्या में लोग घायल हुए। मुलायम ने कहा, ‘कोई भी घायल नहीं हुआ, किसी पर हमला नहीं हुआ। हमने लोगों को केवल अयोध्या जाने की अनुमति नहीं दी।’

मुलायम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा दंगों के जरिए वोट हासिल करना चाहती है।’ मुलायम ने कहा कि इस यात्रा को आम आदमी का समर्थन नहीं मिला है।

First Published: Monday, August 26, 2013, 17:08

comments powered by Disqus