Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 09:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की जिम्मेदारी नक्सली संगठन दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने ली है। गुडसा उसैंडी नाम के नक्सली ने नक्सली हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रवक्ता गुडसा उसैंडी ने प्रेस रिलीज जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब हो कि गुडसा उसैंडी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का प्रवक्ता है।
इस बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दरभा नक्सली हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सोमवार को हमले में घायल कांग्रेस नेताओं और पुलिस कर्मचारियों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोमवार को माना कि ‘सुरक्षा खामियों’ के कारण दरभा में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर शनिवार को नक्सल हमला हुआ। उन्होंने राज्य में नक्सल हिंसा से संघर्ष में सेना की भूमिका से इंकार किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के तत्काल बाद राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए और कहा कि जांच में यदि किसी की भी लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह किसी भी स्तर का अधिकारी या कर्मचारी हो। उन्होंने कहा कि इस मामले की एनआइए ने भी जांच शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में कुल 27 लोग मारे गए थे।
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 08:47