Last Updated: Monday, October 10, 2011, 02:53
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोचेन्नई: 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में अब पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. सीबीआई ने सोमवार सुबह दयानिधि मारन के चेन्नई स्थित घर पर छापा मारा. दिल्ली और हैदराबाद स्थित मारन के घर पर भी बीआई ने छापे मारे है.
सीबीआई की टीम छापे के लिए मारन के घर पहुंची. सीबीआई ने मारन के खिलाफ 2जी मामले में केस भी दर्ज कर लिया है. मारन बंधुओं समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है. मारन पर आरोप है कि उन्होंने 2 जी लाइसेंस दिलाने में एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था.
एयरसेल मैक्सिज समझौते के चलते मारन की मुश्किलें बढ़ गई थीं और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था .
सीबीआई ने दूरसंचार विभाग से भी कहा है कि वह सन टीवी कार्यालय और मारन के आवास को जोड़ने वाले कथित दूरसंचार कनेक्शन के बारे में तकनीकी ब्यौरा उपलब्ध कराए.
सूत्रों के मुताबिक मारन के दूरसंचार मंत्री रहते हुए बीएसएनएल महाप्रबंधक के नाम पर 323 आवासीय लाइनें कथित तौर पर मारन के आवास बोट हाउस और सन टीवी के कार्यालय के बीच एक भूमिगत केबल के जरिए जुड़ी थीं.
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 18:33