दरभंगा से आईएम का शीर्ष आतंकवादी गिरफ्तार

दरभंगा से आईएम का शीर्ष आतंकवादी गिरफ्तार

दरभंगा से आईएम का शीर्ष आतंकवादी गिरफ्तारनई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के एक शीर्ष आतंकवादी एवं संगठन के संस्थापक यासीन भटकल के कथित नजदीकी सहयोगी को सोमवार रात बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए की ओर से गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान मोहम्मद जफीर अंसारी के बेटे मोहम्मद दानिश अंसारी के रूप में की गई है। एनआईए अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार मोहम्मद दानिश अंसारी दरभंगा के लहेरियासराय पुलिस थाना क्षेत्र स्थित चकजोरा गांव का रहने वाला है।

सूत्रों ने बताया कि पिछले साल दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत ने दानिश के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

सुरक्षा एजेंसियां काफी समय से दानिश की तलाश में थीं। एजेंसियों का दावा है कि उसने भटकल को रहने की सुविधा उपलब्ध करायी थी जो कथित तौर पर अभी पाकिस्तान में छुपा हुआ है।

दानिश एक अन्य आतंकवादी वारदात में भी वांछित था जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।

इस बीच पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार ने मोहम्मद दानिश की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए की टीम गिरफ्तार आरोपी को कल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश करने के बाद उसे अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाएगी।

उन्होंने बताया कि इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी को दरभंगा के रयाम थानाक्षेत्र से पकड़ा गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 22:52

comments powered by Disqus