दलाई लामा की वेबसाइट का हिंदी संस्करण जल्द

दलाई लामा की वेबसाइट का हिंदी संस्करण जल्द

दलाई लामा की वेबसाइट का हिंदी संस्करण जल्द धर्मशाला : तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की हिदी भाषियों तक पहुंच की कोशिश के तहत शनिवार को उनकी आधिकारिक वेबसाइट का हिंदी संस्करण शुरू किया जाएगा। दलाई लामा के कार्यालय के संयुक्त सचिव तेनजिन तकल्हा ने कहा, `उनकी पवित्रता अक्सर उन्हें भारत के बेटे के रूप में चित्रित करती है और इसलिए यह बेहद स्वाभाविक है कि उनका वेबसाइट हिंदी में भी उपलब्ध हो।`

उन्होंने कहा, `हिंदी भाषी लोग अब ऑनलाइन दलाई लामा के विचार और उनसे सम्बंधित खबरें पढ़ पाएंगे।` तकल्हा के मुताबिक, दोनों वेबसाइट्स पर सामग्रियां एक साथ डाली जाएंगी। दलाई लामा का कार्यालय धर्मशाला में स्थित है तथा उनकी अंग्रेजी वेबसाइट 2005 में शुरू की गई थी।

दलाई लामा ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर लिखा था, `मेरे पास आधुनिक शिक्षा नहीं है, इसलिए आपकी तुलना में मेरा ज्ञान कुछ नहीं है, लेकिन मैंने यह महसूस किया है कि कई समस्याएं जिनसे हम आज जूझ रहे हैं ये हमारी खुद की बनाई हुई हैं। क्योंकि हमने ही इन्हें बनाया है तो हमारे ही पास इन्हें कम और समाप्त करने की क्षमता है।` 77 वर्षीय दलाई लामा भले ही तकनीक की समझ न रखते हों लेकिन साइबर दुनिया में उनके लाखों प्रशंसक हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 17:33

comments powered by Disqus