दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई

दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई

धर्मशाला : बिहार के बोधगया में रविवार को हुए नौ श्रृंख्लाबद्ध विस्फोटों के बाद तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के आधिकारिक महल और उससे सटे सुगलगखांग मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सुरक्षा विभाग के सचिव (सीटीए) न्गोदुप दोरजी ने कहा कि दलाई लामा के निजी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बौध धर्म गुरु के निजी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक गुर को भारत सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा दी हुई है और हम बस उनके कार्यालय और सुगलगखांग मंदिर (महल के निकट) की सुरक्षा बढ़ाई है।

अधिकारी ने बताया कि दलाई लामा बोधगया के नियमित तौर पर जाते रहे हैं। पिछली बार एक से दस जनवरी, 2012 के बीच वह वहां कालचक्र समारोह में शामिल हुए थे और विश्व शांति की प्रार्थना की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 08:45

comments powered by Disqus