Last Updated: Friday, February 15, 2013, 00:16
नई दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकाप्टर की खरीद के 3600 करोड़ रुपए के सौदे में दलाली लेने के आरोप झेल रहे पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी की एक रिश्तेदार ने गुरुवार को अपने और अपने दो भाइयों के खिलाफ लगाये गये आरोपों को गलत बताया है और वे जांच के लिए तैयार हैं।
इटली में रक्षा सौदे के बारे में इतालवी जांचकर्ताओं द्वारा दाखिल रिपोर्ट में कहा गया है कि त्यागी बंधुओं-जूली, डोकसा और संजीव ने कथित तौर पर बिचौलिये से करीब 72 लाख रुपए लिए हैं।
जूली त्यागी ने कहा,‘मेरे खिलाफ सारे आरोप निराधार है तथा मैं किसी भी एजेंसी से किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।’
उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच में सही साबित होंगे क्योंकि परिवार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
जूली त्यागी ने दावा किया कि वह और उनके दो भाई बिजली क्षेत्र में सलाहकार के रूप में संलग्न हैं और वह किसी भी तरह से कभी रक्षा क्षेत्र से नहीं जुड़े। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 00:16