`दलित महिलाओं पर भी हिंसा रोकने की जरूरत`

`दलित महिलाओं पर भी हिंसा रोकने की जरूरत`

नई दिल्ली : महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग के तेज होने के बीच नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने आज कहा कि वह इस बात से प्रसन्न हैं कि अंतत: यह मामला उतना लोगों का ध्यान आकषिर्त कर रहा है जितना कि इसे जरूरत है।

सेन ने कहा कि दलित महिलाओं के खिलाफ अपराध पर रोक लगाये जाने की जरूरत है। उन्होंने यहां कहा, ‘‘मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उस तरह से लोगों का ध्यान खींच रहा है जिस तरह से इसकी जरूरत थी ।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 08:48

comments powered by Disqus