Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 17:47

नई दिल्ली : देश के प्रमुख राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार के तहत लाने के केन्द्रीय सूचना आयोग के फैसले पर भाजपा ने जदयू, कांग्रेस और माकपा से अलग रुख अपनाते हुए मंगलवार को कहा कि वह ऐसे हर नियम, कानून और निर्देश का पालन करेगी जिससे पारदर्शिता मजबूत हो।
भाजपा के सहयोगी दल जदयू सहित कांग्रेस और माकपा ने छह प्रमुख राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार (आरटीआई) के अंतगर्त लाने के केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के कल के निर्णय की आलोचना करते हुए उसे ‘‘अस्वीकार्य’’ बताया है।
सीआईसी के फैसले का विरोध नहीं करने की बात करते हुए भाजपा के प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु ने यहां कहा, ‘हम ऐसे किसी नियम, कानून या आदेश के विरोध में नहीं हैं जिनसे शुचिता को बल मिले और परदर्शिता मजबूत हो तथा जो सब दलों पर लागू हो।’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या जदयू और कांग्रेस की तरह भाजपा भी सीआईसी के उक्त निर्णय के विरोध में है।
इसे चुनौती देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा को सीआईसी के इस निर्णय से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम शुरू से शुचिता के पक्षधर रहे हैं और उसका पालन कर रहे हैं। चुनाव आयोग और आयकर के हर आदेश का हमने पालन किया। हम अपने खातों का नियमित लेखा-जोखा कराते रहे हैं।
जदयू द्वारा सीआईसी के निर्णय का विरोध किए जाने को लेकर इस मुद्दे पर राजग में विभाजन के सवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सहयोगी दलों के अलग मत हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 17:47