अब उपराष्‍ट्रपति के लिए अंसारी के विरोध में ममता

दादा के बाद अब अंसारी के विरोध में ममता

दादा के बाद अब अंसारी के विरोध में ममताज़ी न्‍यज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्‍मीदवार प्रणब मुखर्जी के नाम पर खुलकर विरोध जताने के बाद अब तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी उपराष्‍ट्रपति के पद पर यूपीए की ही पसंद हामिद अंसारी के विरोध में उतर गई हैं। सूत्रों के अनुसार, हामिद के नाम पर ममता ने विरोध का संकेत दिया है। अंसारी उप राष्‍ट्रपति पद के लिए ममता की पसंद नहीं हैं। वहीं, इस पद के लिए ममता की पसंद पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्‍ण गांधी हैं।

गौर हो कि हामिद अंसारी अभी उप राष्‍ट्रपति के पद पर आसीन हैं। उन्‍हें दूसरा कार्यकाल देने को लेकर यूपीए अपना मन लगभग बना चुकी है। राष्‍ट्रपति पद के लिए पसंदीदा उम्‍मीदवारों में यूपीए की फेहरिस्‍त में अंसारी का नाम भी शामिल था, लेकिन प्रणब मुखर्जी के नाम पर सहमति बनने के बाद वे इस दौड़ से बाहर हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी बीते साल के अंत में लोकपाल बिल पर बहस के दौरान राज्‍यसभा चेयरमैन के तौर पर हामिद अंसारी की भूमिका से नाखुश हैं। जानकारी के अनुसार, उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब उप राष्‍ट्रपति पद पर पश्चिम बंगाल के पूर्व गर्वनर गोपाल कृष्‍ण गांधी या कृष्‍णा बोस को चाहती है।

इसके अलावा, इस बात को लेकर भी चर्चा है कि राष्‍ट्रपति चुनाव में वोटिंग के दौरान तृणमूल कांग्रेस अनुपस्थित रह सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस पद के लिए प्रणब मुखर्जी और पीए संगमा, दोनों उम्‍मीदवारों का तृणमूल कांग्रेस समर्थन नहीं करेगी।

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 11:56

comments powered by Disqus