Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 00:19
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोसिंगापुर : सिंगापुर से दामिनी का शव लेकर एयर इंडिया का चार्टर्ड विमान नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने बताया कि भारतीय समयानुसार विमान शनिवार रात करीब 10 बजे भारत के लिए रवाना हुआ है जिसके नई दिल्ली में रविवार तड़के करीब तीन बजे पहुंचने की संभावना है। राघवन ने बताया कि विमान में दामिनी के परिजन भी साथ हैं।
मालूम हो कि दिल्ली गैंग रेप की पीड़ित लड़की की सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में शुक्रवार देर रात करीब 2.15 बजे मौत हो गई थी। सरकार ने लड़की के शव और उसके परिवार के सदस्यों को सिंगापुर से स्वदेश वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान वहां था। एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि चार्टर्ड विमान एआईसी 380-ए शनिवार सुबह आठ बजे आईजीआई हवाई अड्डे से सिंगापुर के लिए रवाना हुआ। विमान में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हैं।
First Published: Saturday, December 29, 2012, 23:06