Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 07:36
जयपुर: केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने दारा सिंह उर्फ दारिया फर्जी मुठभेड प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी विधायक राजेन्द्र राठौड को गुरुवार को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने राठौड को पूछताछ के लिए गुरुवार को जयपुर सीबीआई कार्यालय बुलाया था। करीब दस मिनट से अधिक देर तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने राजेन्द्र राठौड को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीबीआई ने भाजपा विधायक राठौड़ की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों के अंदर आरोपपत्र दाखिल किया।
राठौड ने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा अरूण चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे समेत पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि मुझे जबरदस्ती दारिया फर्जी मुठभेड में फंसाया जा रहा है। मैं दारिया की शक्ल तक नहीं जानता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राठौड को बेवजह फंसाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर 2006 को राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मानसरोवर थाना इलाके में दारा सिंह उर्फ दारिया सिंह को फर्जी मुठभेड में मार दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने मृतक दारा सिंह की पत्नी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई को सौपीं थी।
दारिया फर्जी मुठभेड प्रकरण के आरोपी अरशद अली ने नवम्बर में जबकि सुभाष गोदारा, सरदार सिंह, कानिस्टेबल बद्री प्रसाद, जग्गा राम गुर्जर ने गत 25 जुलाई को अदालत में आत्मसमर्पण किया था जबकि शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 19:02