दिग्गी के खिलाफ अर्जी पर फैसला सुरक्षित - Zee News हिंदी

दिग्गी के खिलाफ अर्जी पर फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीटने की घटना में आपराधिक मामला दर्ज कराने की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा।

 

मामला पिछले साल जून में कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी पर जूता फेंकने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को पीटने से जुड़ा है। सुनील कुमार शर्मा ने पिछले साल 6 जून को कांग्रेस मुख्यालय में कथित तौर पर द्विवेदी पर हमले का प्रयास किया था। शर्मा ने घटना के बाद सिंह और अन्य लोगों पर खुद को पीटने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत की थी।

 

मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा ने शर्मा के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘शिकायती के वकील द्वारा पेश दलीलें सुनी गईं। फैसला 3 अप्रैल, 2012 के लिए सुरक्षित रखा जाता है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 18:15

comments powered by Disqus