दिग्गी-खुर्शीद के बयान से कांग्रेस का किनारा - Zee News हिंदी

दिग्गी-खुर्शीद के बयान से कांग्रेस का किनारा

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को आश्चर्यजनक ढंग से केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के अल्पसंख्यक कोटे और बटला हाउस मुठभेड़ संबंधी बयानों से खुद को अलग कर लिया। विपक्ष ने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर दोमुंही बात करने का आरोप लगाया है।

 

सवालों से घिरे कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों को नौ प्रतिशत के आरक्षण का वादा खुर्शीद का ‘व्यक्तिगत’ विचार है। वर्ष 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने संबंधी दिग्विजय सिंह के बयान पर अल्वी ने कहा, ‘कांग्रेस बटला हाउस मुठभेड़ मामले में सरकार के रूख का समर्थन करती है।’

 

दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उनका हमेशा से मानना है कि बाटला हाउस मुठभेड़ फर्जी है जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी. चिदंबरम दोनों इस मुठभेड़ को वास्तविक मानते हैं। वहीं, जद यू अध्यक्ष ने इस मामले में कांग्रेस पर दोमुंही बात करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमने दशमुख रावण के बारे में रामायण में सुना है लेकिन कांग्रेस के अनगिनत सिर हैं। सरकार कुछ कह रही है, महासचिव कुछ और कह रहे हैं। यह दोमुंही बात है।’ भाजपा ने भी इस प्रकार के विरोधाभासी बयान देने के लिए सत्ताधारी पार्टी की आलोचना की। अल्वी ने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है जिस पर अलग-अलग विचार है। इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 23:17

comments powered by Disqus