दिग्गी ने दिए कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत

दिग्गी ने दिए कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत

दिग्गी ने दिए कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेतजयपुर : राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी में निकट भविष्य में बड़े बदलाव होने की संभावना नजर आती है। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी इस आशय के संकेत दिये। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर जब कोई नया नेता आता है तो वह अपनी टीम तैयार करता है। हालांकि उन्होंने कहा कि राहुल पार्टी में प्रभावी भूमिका स्वीकार करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा रहेंगे।

दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मामलों के पार्टी प्रभारी होने के नाते राहुल के साथ करीब से काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई युवा नेता अध्यक्ष रहे हैं जिनमें मौलाना आजाद और जवाहर लाल नेहरू के नाम लिए जा सकते हैं।

हालांकि उन्होंने इस तरह की धारणा को खारिज कर दिया कि भारत के बदलते लोकतांत्रिक स्वरूप के अनुरूप पार्टी टिकट वितरण में 45 साल से कम उम्र के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण का प्रावधान रखेगी। सिंह ने कहा कि आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है और बदलते परिदृश्य में युवाओं को टिकट वितरण में स्वत: ही प्राथमिकता मिलेगी जहां महिलाओं को भी बेहतर अवसर मिलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 23:56

comments powered by Disqus