दिग्विजय की बात करूंगा तो जाना पड़ेगा अस्‍पताल - Zee News हिंदी

दिग्विजय की बात करूंगा तो जाना पड़ेगा अस्‍पताल

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की अन्ना हजारे पक्ष के सदस्यों के खिलाफ निरंतर बयानबाजी के संबंध में चुटकी लेते हुए गांधीवादी कार्यकर्ता ने कहा कि वह कांग्रेस नेता के बारे में कुछ कहेंगे तो उन्हें भी अस्पताल जाना पड़ जाएगा।

 

लोकपाल विधेयक पर गौर कर रही संसद की स्थायी समिति के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली आए हजारे से संवाददाताओं ने दिग्विजय के उस कथित बयान पर प्रतिक्रिया जाननी चाही, जिसमें कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि हजारे-पक्ष के सदस्य ‘ट्यूबलाइट’ हैं क्योंकि उन्हें बातें देर से समझ में आती हैं।
इस पर हजारे ने कहा, ‘दिग्विजय तो कहते रहते हैं। उनके बारे में अगर मैं कुछ कहने लगूं तो मुझे भी अस्पताल जाना पड़ जाएगा।’

 

गौरतलब है कि जनलोकपाल आंदोलन को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन हासिल होने संबंधी दिग्विजय के दावों पर हजारे ने पहले कहा था कि ऐसी बातें करने वालों को मानसिक रोगियों के अस्पताल भेजा जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 17:34

comments powered by Disqus