दिग्विजय ने खंगाली MNS चीफ की कुंडली, कहा- राज भी हैं बिहारी

दिग्विजय ने खंगाली MNS चीफ की कुंडली, कहा- राज भी हैं बिहारी

दिग्विजय ने खंगाली MNS चीफ की कुंडली, कहा- राज भी हैं बिहारीज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/पटना : बिहार के लोगों के खिलाफ राज ठाकरे की क्षेत्रवाद भड़काने वाली टिप्पणी का आज पूरे देश की राजनीतिक पार्टियों ने जोरदार विरोध किया है। साथ ही उन्हें हिदायत दी कि वे देश को बांटने के बजाए देश की एकता के लिए काम करें। राज ठाकरे ने धमकी दी थी कि वह बिहार के लागों को ‘घुसपैठिया’ करार देंगे और उन्हें महाराष्ट्र से बाहर निकाल देंगे।

नेताओं ने राज ठाकरे को याद दिलाया कि संविधान के तहत किसी भी भारतीय को देश में कहीं भी बसने की आजादी है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि ठाकरे परिवार बिहार का ही रहने वाला है जो पहले मध्यप्रदेश के धार गया और फिर वहां से मुंबई चला गया। सिंह ने कहा, ‘अगर आप मुंबई का इतिहास देखें तो यह मछुआरों का शहर है। बाकी सभी लोग बाहर से आकर वहां बसे हैं।’ बिहार के प्रमुख राजनीतिक पार्टियों सत्तारुढ़ भाजपा, जदयू, विपक्षी दल राजद, कांग्रेस और राकांपा ने राज ठाकरे के बयान की निंदा की है।

जदयू के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ पार्टी राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। तिवारी ने इस घटनाक्रम की तुलना पंजाब में आतंकवाद के दिनों में जनरैल सिंह भिंडरावाले के उदय से की। उन्होंने कहा, यह (राज ठाकरे का आचरण) संवैधानिक प्रभुत्व को चुनौती है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने केंद्र से राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और मनसे के बयान की निंदा की। भाजपा की ओर से मंत्री गिरिराज सिंह ने राज ठाकरे के बयान को देशद्रोह की तरह बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राजद के महासचिव रामकृपाल यादव ने भी मनसे नेता के बयान की निंदा की है जबकि कांग्रेस ने इसे संवैधानिक ढांचे पर हमला बताया।

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने संवाददाताओं से कहा कि राज ठाकरे का बयान संविधान की भावना के प्रतिकूल है। ठाकरे पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं महाराष्ट्र के सत्तारुढ़ गठबंधन के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता तारिक अनवर ने कहा कि मुंबई में मेहनतकश बिहारी रहते हैं। ठाकरे घोर क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं। बिहारियों ने मुंबई के पुनर्निर्माण में योगदान किया है।

भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मनसे प्रमुख की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में काम करते समय टकराव से बचने की जरूरत होती है। नकवी ने कहा कि कुछ ‘आतंकवादियों’ के कृत्यों के कारण क्षेत्र या मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि देश भर में केवल एक ही ‘हिन्दुस्तानी पट्टी’ है।

मालूम हो कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था अगर बिहार सरकार पुलिस की जांच में बाधक बनने की कोशिश करेगी तो मेरी पार्टी महाराष्ट्र में प्रत्येक बिहारी को घुसपैठिया कहेगी और उन्हें राज्य से जाने के लिए मजबूर करेगी। ठाकरे ने कहा था, अमर जवान स्मारक का अपमान करने वाले व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया गया था। मैं बिहार के मुख्य सचिव से कहना चाहूंगा कि आपके राज्य की वजह से (महाराष्ट्र में) अपराध दर बढ़ रही है।

मुंबई अपराध शाखा ने 19 वर्षीय अब्दुल कादिर मोहम्मद यूनुस अंसारी को सोमवार को बिहार के सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया था। उस पर, असम और म्यामां में मुस्लिमों पर कथित ज्यादतियों के विरोध में 11 अगस्त को किए गए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के समय आजाद मैदान के समीप स्थित अमर जवान स्मारक पर कथित रूप से तोड़फोड़ करने का आरोप है।

First Published: Saturday, September 1, 2012, 13:50

comments powered by Disqus