Last Updated: Monday, October 1, 2012, 15:41

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ सोमवार को आपराधिक मानहानि का मामला अदालत में दाखिल किया।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सिंह ने उन पर यह इल्जाम लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाई है कि उनके (गडकरी) एक कथित कारोबार सहयोगी को कोयला ब्लाक आवंटन से लगभग 500 करोड़ रूपयों का लाभ मिला है।
वरिष्ठ अधिवक्ता पिंकी आनंद ने गडकरी की ओर से पेश होते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार से कहा कि कांग्रेस के नेता ने हाल ही में बयान दिया है कि कथित रूप से उनके मुवक्किल के कारोबार सहयोगी अजय संचेती ने कोयला ब्लाक आवंटन के चलते सैकड़ों करोड़ रूपयों का लाभ कमाया है।
आनंद ने कहा कि सिंह का यह बयान बड़े पैमाने पर प्रचारित हुआ और मीडिया में उसे जगह मिली। उन्होंने कहा कि इस बयान का स्पष्ट इरादा शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाना था।
गडकरी की वकील के संक्षिप्त बयान के बाद अदालत ने सुनवाई में मौजूद भाजपा अध्यक्ष के बयान को रिकार्ड करने का निर्णय किया।
गडकरी का बयान रिकार्ड करने से पहले मजिस्ट्रेट ने मीडिया के लोगों से अदालत से बाहर जाने को कहा।
सुनवाई के दौरान गडकरी की वकील ने अदालत को बताया कि उन्होंने कांग्रेस के उक्त नेता को 14 सितंबर को नोटिस दिया था, लेकिन सिंह ने उसका जवाब नहीं दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 15:41