Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 13:56

भोपाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने मोदी के 3डी प्रचार की तुलना रामायण के `10 सिर वाले` व्यक्ति से की है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास पर आए सिंह ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मोदी के 3डी प्रचार पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि 3डी तकनीक से मोदी एक जगह बोलेंगे और 10 जगह उनकी बात पहुंचेगी, यह ठीक रामायण के उस व्यक्ति के समान है, जिसके `10 सिर` थे, यही हाल मोदी का है। केंद्र सरकार के सब्सिडी राशि को सीधा खाते में जमा किए जाने के फैसले पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि इसका विरोध मध्यस्थ व दलाल कर रहे हैं क्योंकि इससे उनके मुनाफे पर लगाम जो लग जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 13:21