Last Updated: Monday, November 21, 2011, 06:57
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में किन्नरों की सभा के आयोजकों के खिलाफ लापरपाही के कारण मौत होने का मामला दर्ज किया है। रविवार रात की इस घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ नंदनगरी में एक मामला दर्ज किया गया है।
किन्नरों के एक कार्यक्रम में रविवार रात आग लग जाने के कारण 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि आयोजकों ने अग्निशमन विभाग और पुलिस से कार्यक्रम के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली थी।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या आग का कारण रसोई घर के आसपास शार्ट सर्किट लग रहा है। दिल्ली सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 12:28