दिल्ली-एनसीआर में भूकंप और बारिश - Zee News हिंदी

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप और बारिश

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : बीती रात दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। साथ ही बारिश की तेज बौछारें भी एक बार फिर कंपा गई। भूकंप का केंद्र दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश में स्थित बागपत था। आधी रात के बाद करीब 3 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गरजती घटाओं के साथ बारिश की बौछारें भी लोगों की नींद में खलल डाली। हालांकि हवा के तेज झोंके बादल को उड़ा ले गई, लेकिन फसलों को थोड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

 

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में ये भूकंप का तीसरा झटका था, इससे पहले सोमवार को कश्मीर में आए भूकंप से भी दिल्ली हिली थी जबकि 6 तारीख को भी भूकंप से दिल्ली एनसीआर दहली थी। दिल्ली में बीते दिन आए भूकंप की तीव्रता 4.9 थी। यूएस सीसमिक सेंटर ने उसकी तीव्रता 5.2 बताई थी। भूकंप के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 75 दिन में उत्तर भारत में 35 भूकंप के छोटे और थोड़ा बड़े झटके महसूस किए गए हैं।

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 08:31

comments powered by Disqus