Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 17:06
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले करीब 60 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रही दो वर्षीय बच्ची फलक ने गुरुवार रात दम तोड़ दिया।
फलक का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि हृदय का दौरा पड़ने की वजह से बच्ची की मौत हुई। एम्स में न्यूरोसर्जरी के सहायक प्रोफेसर दीपक अग्रवाल ने बताया, हृदय का दौरा पड़ने की वजह से फलक की मौत हो गई। उसे दिल का दौरा रात करीब नौ बजे पड़ा और उसे 9.40 बजे मृत घोषित कर दिया गया।
ज्ञात हो कि इसके पहले एम्स के डॉक्टरों ने उसकी सेहत में सुधार बताया था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि फलक को अगले एक सप्ताह में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
दीपक अग्रवाल ने नौ मार्च को कहा था, वह संक्रमण से उबर गई है। एक सप्ताह में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
उन्होंने कहा, यदि उसे उचित देखभाल और फिजियोथेरेपी मिलती है तो उसकी स्थिति में सुधार होगा, लेकिन मस्तिष्क में लगी गहरी चोट का इलाज अधूरा नहीं छोड़ा जा सकता। हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में निष्क्रिय नहीं रहेगी।
गौरतबल है कि बच्ची को 18 जनवरी को बुरी स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके सिर में गंभीर घाव थे। पूरे शरीर पर काटे जाने के निशान थे। उसे एक किशोरी अस्पताल लेकर आयी थी जिसने उसकी मां होने का दावा किया था।
First Published: Friday, March 16, 2012, 00:27